लखनऊ। स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत मण्डल रेल प्रबन्धक, श्री एस.एम.शर्मा के दिशा निर्देशन में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आधारित दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान तथा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 गांधी जयन्ती को ’स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। इस दिवस पर महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अभियान के दौरान स्वच्छ जीवन शैली को जन-जन को अपने व्यवहार में अपनाने के लिये प्रेरित करने के साथ विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेगी।
स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ, ‘वाकाथन’, ‘साइक्लाथन’, स्वच्छता रैली, स्वच्छता मानव श्रंखला, मेगा श्रमदान, ’एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम में पौधा-रोपण, नुक्कड़-नाटकों आदि के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया जायेगा। स्वच्छता पर आधारित कार्यकलापों के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के रेलकर्मियो द्वारा स्टेशनों के प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, रिटायरिंग रुम, टॉयलेट, रेलवे आवासीय कालोनियों में सड़कों, नालियों तथा आवासीय परिसरों एवं कार्य परिसर तथा रेलवे ट्रैक पर प्लास्टिक तथा कूड़ा कचरा आदि की सफाई की जायेगी। इस सफाई अभियान की सफलता एवं सार्थकता का ऑंकलन यात्रियों द्वारा दिए गए फीड बैक के द्वारा निर्धारित किया जाएगा जिसके लिए यात्रियों को ये फार्म उपलब्ध कराया जायेगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों तथा अनुरक्षण डिपों में रेलकर्मियो एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य एवं कर्मचारी कल्याण कैम्प लगाये जायेगें। आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में विशेष सफाई अभियान सम्बन्धी फ्लेक्स बैनर, तथा पोस्टर भी लगाए गये है, जिससे साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुंचाया जा सके।
आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक ने मंडलीय कार्यालय मे कार्यरत सभी रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं संकल्प लिया गया कि हम सब “स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024” में भागीदार बनेगें तथा स्वच्छता हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। “हम अपने कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखेगें, रद्दी कागज और अन्य इस्तेमाल की गई अनावश्यक वस्तुओं को डस्टबिन में ही डालेगें। कार्य स्थल पर सभी फाइलें, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज को अलमारी में ठीक से रखेगें। कार्यालयों में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को विवेकपूर्ण तरीके से प्रयोग में लायेगें। आवश्यकता न होने पर बहुमूल्य विद्युत ऊर्जा की बचत करेंगें। अपने फर्नीचर को ठीक से रखेगें तथा स्कैप वस्तुओं का निस्तारण अविलम्ब करेगें। सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) का प्रयोग नही करेगें तथा इसके प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक करेगें। नाली को जाम होने से बचाने के लिए खाने-पीने की वस्तुओं और अन्य ठोस कचरे को सिंक में नही फेंकेगें। इसके लिए उपलब्ध कराए गए डस्टबिन का उपयोग करेंगें। पान थूककर या पोस्टर लिखकर/चिपकाकर दीवारों को खराब नही करेगें। इस अवसर पर मण्डल की स्काउट एण्ड गाइड की टीम ने आज चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई।