Kannauj News: कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस से मवेशी टकरा गया। इमरजेंसी ब्रेक लगने से पटरियों की सेफ्टी पिन टूट गई। जिससे ट्रेन पटरी से उतरने से बची।
{“_id”:”66e9be3d5aabdbedd10a2a1a”,”slug”:”kannauj-cattle-collided-with-chhapra-express-safety-pin-of-tracks-broke-due-to-emergency-braking-2024-09-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj: छपरा एक्सप्रेस से टकराया मवेशी, इमरजेंसी ब्रेक लगने से पटरियों की सेफ्टी पिन टूटी, हादसा बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सफीपुर जप्ती के पास खड़ी ट्रेन और मौजूद ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से पटरी पर सामने आया मवेशी टकरा गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तो पटरियों के स्लीपरों में लगे सेफ्टी पिन टूट गए, इससे ट्रेन पटरी से उतरने से बची। हादसे के बाद ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। कानपुर जा रही दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी करीब 10 मिनट तक गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।
फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस गुरसहायगंज से मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे छूटी थी। करीब दो किलोमीटर चलने के बाद ग्राम मिरगांवा और सफीपुर जप्ती के बीच अचानक रेलवे ट्रैक पर मवेशी (भैंस) आ गया। लोको पायलट ने जब इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तब तक मवेशी इंजन के नीचे आकर कई टुकड़ों में कट चुका था। इमरजेंसी ब्रेक से पटरी और स्लीपर के बीच में लगे कई सेफ्टी पिन उखड़कर दूर जा गिरे, जिससे ट्रेन रेलवे ट्रैक से उतरने से बच गई।
12:40 PM, 26-Nov-2024 विपक्ष ने शराब से हुए मौत पर उठाया सवाल सोनपुर के विधायक रामनुज प्रसाद ने सरकार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio