{“_id”:”66ea325ae490c15c85001ab6″,”slug”:”60-people-from-four-villages-were-trapped-in-the-fields-overnight-rescued-and-brought-out-badaun-news-c-123-1-sbly1001-126000-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बदायूं में बाढ़: रातभर खेतों में फंसे रहे चार गांव के 60 लोग, पीएसी की टीम ने किया रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 18 Sep 2024 05:51 PM IST
बदायूं जिले के दातागंज इलाके में रामगंगा नदी का बाढ़ से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार रात अचानक आई बाढ़ के पानी से 60 ग्रामीण घिर गए थे। ये लोग रात में खेतों पर रखवाली करने गए थे। मंगलवार को इन ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया।
फ्लड पीएसी की टीम ने किया रेस्क्यू – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
बदायूं जिले में खेत की रखवाली करने के लिए गए चार गांव के 60 लोग सोमवार की रात एकाएक बाढ़ आने से चारों तरफ से पानी से घिर गए। बाढ़ में फंसे करीमगंज के अंकित ने एसडीएम दातागंज को फोन कर रात में ही जानकारी दी। एसडीएम फ्लड पीएसी और पुलिस के साथ ग्रामीणों की तलाश में रात में निकल गए। टीम ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक रेस्क्यू करके सभी लोगों को सकुशल निकाला।
Trending Videos
सोमवार शाम को दातागंज क्षत्र के गांव करीमगंज, लहडौरा, लहढेरी, शेरा गांव के ग्रामीण अपने-अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गए थे। रात में खेतों में छुट्टा पशु घुसने का डर रहता है। बताते हैं कि रात करीब नौ बजे एकाएक रामगंगा में पानी बढ़ने लगा। देखते-देखते पानी खेतों में आ गया। हजारों बीघा खेत चारों तरफ से डूब गए।
ऊंचे टीले पर ली थी शरण
फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण भी खेतों में फंस गए। खेतों में फंसे किसानों ने पानी आता देख दौड़कर कुछ दूरी पर स्थित टीले (ऊंची जगह) पर शरण ली। इसके बाद गांव में फोन करने की कोशिश करते रहे। कटरी क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या की वजह से किसी का कॉल नहीं लगा। बमुश्किल करीमगंज के अंकित का कॉल एसडीएम दातागंज को लग गया।