मिठाई में लगी फफूंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में कमला नगर स्थित श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार की मिठाई घटिया और सेहत के लिए असुरक्षित निकली हैं। काजू टूटा बर्फी में कीड़े मिले। अन्य मिठाई में तय मानक से अधिक रंग पाया गया। इस पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बीते 5 नवंबर को कमला नगर स्थित श्री मोरमुकुट मिष्ठान से मिल्क केक, केसर बर्फी, बूंदी लड्डू, काजू टूटा बर्फी, स्ट्राबेरी मिठाई के नमूने लिए थे। जांच में काजू टूटा बर्फी में जिंदा और मरे हुए कीड़े मिले हैं। ये खाने योग्य नहीं है। मिल्क केक में वसा की मात्रा कम मिली। ये अधोमानक है। केसर बर्फी, बूंदी लड्डू और स्ट्राबेरी मिठाई में तय मानक से ज्यादा रंग इस्तेमाल किया था। जांच में ये अधोमानक और असुरक्षित बताए हैं। दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि मानक अधिनियम 2006 के तहत केस दर्ज कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – UP: पर्यटक दंपती की लापता कुतिया खोजने वाले को अब 50 हजार का इनाम, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग