Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का पवित्र दिन सुहागिन स्त्रियों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक कठिन व्रत का पालन करती हैं. करवा चौथ व्रत में अन्न-जल का त्याग किया जाता है.
करवा चौथ व्रत महिलाओं को अखंड सौभाग्य, सुख, समृद्धि और उनके पति को लंबी उम्र प्रदान करता है. स्त्रियों को करवा चौथ व्रत का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन करवा चौथ व्रत किन स्त्रियों को नहीं करना चाहिए यहां जान लें.
करवा चौथ व्रत अक्टूबर में कब ? (Karwa Chauth 2024 Date)
कार्तिक माह (Kartik month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिति 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी और समापन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा.
- करवा चौथ व्रत – 20 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा.
- पूजा मुहूर्त – शाम 05.46 – रात 07.09
- चांद निकलने का समय – रात 07.54
करवा चौथ व्रत क्यों किया जाता है ? (Karwa Chauth Vrat Significance)
करवा चौथ का व्रत करवा माता और गणपति जी को समर्पित है. कहा जाता है कि इस व्रत के प्रताप से देवी करवा के पति को जीवनदान मिला था. पति की सलामती, सुहाग के सुखी जीवन और परिवार की खुशहाली के लिए करवा चौथ व्रत करने का विधान हैं.
करवा चौथ व्रत किन महिलाओं को नहीं करना चाहिए (Karwa Chauth Vrat Niyam)
गर्भवती महिलाएं – गर्भवती महिलाएं को करवा चौथ का व्रत नहीं करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस व्रत में अन्न-जल का त्याग किया जाता है. ऐसे में भूखे रहना आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यही कारण है कि प्रेग्नेंट महिलाएं करवा चौथ व्रत न करें.
कुंवारी लड़कियां – करवा चौथ सुहाग पर्व है. शास्त्रों के अनुसार ये व्रत सिर्फ सुहागिनों को ही करना चाहिए क्योंकि ये पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है. कुंवारी लड़कियां करवा चौथ व्रत न करें.
मासिक धर्म हो तो क्या करें – मासिक धर्म में कोई भी पूजा-पाठ करने की मनाही होती है लेकिन चूंकि करवा चौथ व्रत एक बार शुरू कर दिया जाए तो उद्यापन करने से पहले इसे छोड़ा नहीं जाता है. अब अगर ऐसे में करवा चौथ वाले दिन आपके पीरियड्स हैं तो स्त्रियां व्रत करें लेकिन पूजा नहीं. पूजा पति से करवा सकती हैं ताकि व्रत खंडित नहीं होगा.
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष शुरू, 15 दिनों तक न करें ये काम, चली जाती है सुख-समृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.