नई दिल्ली: कृतिका कामरा टीवी जगत की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों और ओटीटी शोज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उन्होंने कुछ शोज में पॉपुलर रोल निभाए हैं. एक्ट्रेस ने हाल में प्राइम वीडियो के शो ‘मैत्री: फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ में एक अहम विषय पर बात की. चर्चा में कृतिका ने लिंगभेद के खिलाफ लड़ने में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया.
एक्ट्रेस ने पुरुषों से अनुरोध किया, ‘मुझे लगता है कि पुरुषों को सेक्सिज्म, महिलाओं पर भद्दे बयानों और चुटकुलों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. यह किसी लड़कों के लॉकर रूम की बात हो सकती है, दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती या फिर महिलाओं को ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन देखने के नजरिये से जुड़ा हो सकता है. महिलाओं की तारीफ और उन्हें ऑब्जेक्टिफाई करने के बीच मामूली अंतर है. अगर मर्द बिना किसी झिझक के अपने साथियों को ऐसा कुछ करने या कहने से रोकेंगे, तो इससे बड़ा फर्क आएगा.’
कृतिका का यह संदेश न केवल महिलाओं के अधिकारों के लिए, बल्कि समाज में बड़ा बदलाव लाने के लिए भी जरूरी है. यह समय है कि हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सम्मानजनक समाज बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएं. बता दें कि ‘मैत्री: फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ प्राइम वीडियो की एक पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय मीडिया और मनोरंजन में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाना है. उन्हें अपने अनुभवों, चुनौतियों और सफलताओं पर चर्चा करने के लिए एक-साथ लाना है और अपना नजरिया पेश करने की सहूलियत देना है, ताकि समाज में अच्छा बदलाव मुमकिन हो सके.
दो दिलचस्प शो का हिस्सा है कृतिका कामरा
कृतिका के काम की बात करें, तो वे पिछली बार वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में दिखी थीं. उन्होंने क्राइम थ्रिलर शो में पुलिस वामिका रावत की भूमिका निभाई है, जो कोरियाई सीरीज सिग्नल पर आधारित है. ‘ग्यारह ग्यारह’ में राघव जुयाल और धैर्य करवा को पुलिस के रूप में दिखाया गया है, जिनमें से तीन 1991 से 2016 तक, अलग-अलग समयसीमा में हत्या के मामलों को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. एक्ट्रेस के दो दिलचस्प शो रिलीज के लिए तैयार हैं. उनमें से एक है विजय वर्मा के साथ प्राइम वीडियो का ड्रामा ‘मटका किंग’ और प्रतीक गांधी के साथ जासूसी थ्रिलर ‘फॉर योर आइज ओनली’.
Tags: Kritika Kamra
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:43 IST