अनपरा/सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार के मार्गदर्शन में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने अनपरा नगर पंचायत के वातारण को ग्रीन और क्लीन बनाने का संकल्प दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन को अनपरा नगर पंचायत द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अनपरा नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम हुआ। सेवा पखवाड़े के अवसर पर अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने कहा कि पहले स्वच्छ रहें, फिर स्वस्थ रहें, एक दिन आप समर्थवान बने। आइए सेवा पखवाड़ा पर शपथ लें कि हम अपने आसपास नगर पंचायत क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखेंगे। हम अपने नगर को सुंदर बना सकते हैं।इतना ही नही सेवा पखवाड़े में भाग लेकर हम कुछ सार्थक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। स्वच्छता की पूर्ण प्राप्ति के लिए कूड़ेदान का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक नगर के प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना चाहिए और हर जगह कूड़ा-कचरा फैलाना बंद करना चाहिए। आइये, प्रकृति का साथ दें और स्वच्छ भारत मिशन को अपना गौरव बनाएं। उन्होंने कर्मचारियों से अपने आस-पास सफाई बनाए रखने की अपील की और स्टाफ, सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति पूरी तरह जागरूक होकर अपने घर और आसपास के वातारण को ग्रीन और क्लीन बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर रामआसरे, गणेश तिवारी, सभासद पंकज मौर्या, शिव प्रकाश, अखिलेश चतुर्वेदी, सुधाकर यादव, अजय यादव, शेष सिंह, दीपा सिंह, अमित कुमार, आनन्द कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।