बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना में इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में 23 सितम्बर को भारत सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिता बनाने का विरोध कर राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाने के निर्णय के मद्देनजर एनसीएल में भी काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं तथा इकाइयों में 23 सितम्बर 24 को सामान्य पाली में तथा इकाइयों में काला फीता तथा झंडा के साथ नारेबाजी के कर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एआईटीयूसी महासचिव अजय कुमार, आरसीएसएस से अध्यक्ष ओ.पी.मालवीय महासचिव बिरेंद्र सिंह बिष्ट, एचएमएस के महासचिव अशोक कुमार पाण्डेय, सीटू के महासचिव पी.एस.पांडेय, प्रभाकर त्रिपाठी, सचिव, एआईटीयूसी, जागेंद्र तिवारी, सचिव, एआईटीयूसी, अभिषेक कुमार सिंह, अध्यक्ष, एचएमएस, बीना उपस्थित हुए।