मुंबई. दलजीत कौर की जिंदगी में काफी उथल पुथल चल रही है. निखिल पटेल से तलाक के बीच खबर आई कि उन्होंने सगाई कर ली है. निखिल का अभी दलजीत से तलाक नहीं हुआ है फिर भी सगाई कर ली. इस पर दलजीत ने नाराजगी जताई थी और एस.एन. यानी सफीना नजर और निखिल के खिलाफ एक लंबा नोट लिखा और चेतावनी दी थी. अब कहा जा रहा है कि दलजीत की निखिल की कथित मंगेतर सफीना नजर से तीखी नोकझोंक हुई थी. दोनों के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि दलजीत ने सफीना के खिलाफ मुकदमा दायर करने का फैसला किया है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सफीना नजर ने दलजीत कौर से मैसेज के जरिए कॉन्टैक्ट किया. सफीना ने, दलजीत से निखिल के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर कमेंट्स बंद करने के लिए कहा था. सूत्र ने दावा किया कि सफीना का मैसेज काफी अग्रेसिव था. उसने दलजीत को साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी. सूत्र ने कहा, “कुछ दिन पहले, सफीना ने दलजीत कौर को लिखा कि वह अपनी मैरिटल लाइफ को बर्बाद कर रही हैं. सफीना ने यह भी दावा किया कि वह उनके पति के साथ खुश हैं.”
दलजीत कौर ने निखिल पटेल के नाम लंबा-चौड़ा पोस्ट किया.
रिपोर्ट के मताबिक, सफीना नजर ने दलजीत कौर को चेतावनी दी कि अगर वह निखिल और उनके बारे लिखना नहीं छोड़ेंगी, तो उनके खिलाफ साइबर क्राइम के तहत शिकायत करेंगी. सफीना की इस मैसेज का दलजीत ने मुंहतोड़ जबाव दिया है. दलजीत ने दावा किया कि वह जो भी सोशल मीडिया पर लिख रही हैं, उसके सपोर्ट में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.
दलजीत कौर बयां की अपनी फीलिंग्स. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kaurdalljiet)
दलजीत कौर ने सिक्योरिटी को लेकर जताई चिंता
दलजीत कौर ने इस जवाब के साथ ही सफीना नजर को भी लीगल नोटिस भेजने की चेतावनी भी दी है. जब टाइम्स नाउ ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया जानने के लिए दलजीत से बात की तो उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, आजकल मुझे अपनी सिक्योरिटी का डर है. मुझे बस इतना ही कहना है.”
दलजीत कौर ने निखिल पटेल की इंगेजमेंट रिंग दिखाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kaurdalljiet)
दलजीत कौर ने निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई
दलजीत कौर, निखिल पटेल की आलोचना करने में मुखर रही हैं. उन्होंने निखिल पर सेपरेट होने के तुरंत बाद मूव ऑन और नए रिलेशन में आने के लिए अपनी पोस्ट में निखिल को खूब सुनाया. मुंबई पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई है. उन्होंने निखिल पर धोखा देना का आरोप लगाया.
Tags: Tv actresses
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 08:04 IST