दादा के साथ जवान के मासूम बेटे, बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा का बेटा आईटीबीपी में तैनात था। ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। शनिवार की रात पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो घरवाले बिलख पड़े। खबर फैलने पर गांव सहित आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच गए। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र के विद्योली का है। गांव के रहने वाले मानवेंद्र शर्मा उर्फ मोनू आईटीबीपी में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती डिब्रूगढ़, असम में थी। ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। शनिवार शाम को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। वीर सपूत के अंतिम दर्शन करने को क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की भीड़ गांव में उमड़ पड़ी। पुष्प वर्षा करते हुए देश भक्ति और मानवेंद्र अमर रहे के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा।