बीना/सोनभद्र। नगर निगम सिंगरौली के अंतर्गत मौलाना वार्ड क्रमांक 33 नवजीवन विहार में नगर निगम के कर्मचारियों की साफ साफ लापरवाही देखी जा सकती। खेल कूद हेतु बनाए गए मैदान में आस पास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध कब्जा की जा रही है। बताया जा रहा है कि मैदान के भीतर एक मंदिर, राशन की दुकान डाल दी गई है। जोकि लगभग मैदान के आधे से ज्यादा हिस्सें को घेरे हुए है और शेष बचे आधे हिस्से में रहवासियों द्वारा खटाल बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में आस पास के बच्चे खेल कूद के लिए कहां जाए। अतिक्रमण कारियों द्वारा जगह जगह मैदान के बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया है। वार्ड के पार्षद से भी शिकायत किया गया परन्तु लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
वर्तमान मे शासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यहां तो स्वच्छता के नाम कुछ भी नही है। लोगो ने पार्क पर हुए अवैध कब्जे और साफ सुथरे पर शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।