{“_id”:”679fb002d6abf0263c00a139″,”slug”:”vasant-panchami-trains-are-crowded-from-gate-to-seat-there-is-no-space-to-step-in-ac-coaches-670-buses-prov-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वसंत पंचमी : ट्रेनों में गेट से सीट तक खचाखच भीड़, एसी बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं; 670 बसों ने दी राहत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रयाग जा रही ट्रेनों में भारी भीड़। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ऐ बाबू…ऐ भइया…ऐ अम्मा। धक्का न मारो…अभी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। सब लोग आराम से चढ़ो…सबको वसंत पंचमी पर महाकुंभ में डुबकी लगानी है। अरे…वो देखा एक माताजी का बैग छूट गया, उनको बता दो, नहीं दो परेशान होंगी। अरे भाई, हमने बता दिया है, आप ट्रेन की बोगी में चढ़ो…भीड़ बहुत है। भाईजी, चढ़े कैसे…ट्रेन के गेट से लेकर सीट तक खचाखच भीड़ है…कदम ही नहीं बढ़ा पा रहे हैं।
Trending Videos
पीछे से सवारियां धक्का मार रही हैं। भाइया, आप आगे नहीं बढ़ोगे तो हम आरक्षित सीट तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। यह नजारा है चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार शाम 6:15 बजे खड़ी गंगा गोमती एक्सप्रेस का। यह ट्रेन अक्सर प्लेटफॉर्म नंबर आठ से रवाना होती है।
वसंत पंचमी का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को प्रयागराज जाने वाली नौचंदी, त्रिवेणी, बरेली प्रयागराज, गंगा गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में भीड़ रही। हालांकि, प्लेटफॉर्मों पर आरपीएफ व जीआरपी तैनात रही।
सीसीटीवी कैमरों से भी स्टेशन पर नजर रखी गई, ताकि भीड़भाड़ से होने वाली असुविधाओं पर नजर रखी जा सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी महाकुंभ के लिए यात्रियों की भीड़ रहेगी। दूसरी ओर आलमबाग, कमता, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डों पर भी महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। बसों के जरिए मुसाफिरों को रवाना करने के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला व लगेज बोगी में बैठे मिले पुरुष यात्री
ट्रेनों में खचाखच भीड़ होने के कारण गंगा गोमती एक्सप्रेस की महिला बोगी में पुरुष यात्री बैठे मिले। पूछने पर बताया कि भैया, महाकुंभ का पुण्य लूटने जा रहे हैं। लगेज बोगी का भी बैठने के लिए यात्रियों में मारामारी दिखी।
670 बसों ने दी राहत
आलमबाग बस टर्मिनल के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 670 बसों के जरिए यात्रियों को राहत दी गई। बसों के आने के बाद यात्रियों को बिठाना और बस रवाना करने तक के दौरान कर्मचारी तैनात रहे। इससे असुविधाएं नहीं हुईं।