इस्राइल में हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
इस्राइल और लेबनान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। रविवार को लेबनान समर्थित हिज्बुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में 100 से अधिक रॉकेट दागे। रॉकेट इस्राइल के हाइफा शहर के पास गिरे। इस हमले में चार लोग घायल हो गए। वहीं रॉकेट हमले के बाद हिज्बुल्ला के उपनेता नईम कासिम ने खुली लड़ाई का एलान किया। हिज्बुल्ला ने यह हमला इस्राइल की ओर से लेबनान पर किए गए हमलों के जवाब में किया गया। जिसमें हिज्बुल्ला कमांडर सहित दर्जनों लोग मारे गए थे।
हिज्बुल्ला के उपनेता नईम कासिम ने कहा कि रॉकेट हमला इस्राइल के साथ अब खुली लड़ाई की शुरुआत है। हम स्वीकार करते हैं कि हमें दुख हुआ है। हम इंसान हैं। लेकिन जैसे हमें दुख हुआ है, आपको भी दुख होगा। हाइफा के पास एक शहर किर्याट बालिक में एक आवासीय इमारत के पास एक रॉकेट गिरा। इसमें चार लोग घायल हो गए। इमारतों और कारों में आग लग गई।
हमलों के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल उत्तर में सुरक्षा बहाल करने और लोगों को अपने घरों में लौटने की अनुमति देने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह करेगा। कोई भी देश अपने शहरों पर बेतहाशा बमबारी को स्वीकार नहीं कर सकता। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम पिछले लगभग एक हफ्ते से बढ़ रहे सभी तनावों को बड़ी चिंता के साथ देख रहे हैं । हम इसे एक पूर्ण युद्ध बनने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं।
वहीं इस्राइल सेना ने कहा कि हमने पिछले 24 घंटों में दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लॉन्चरों सहित लगभग 400 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इस्राइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदव शोशानी ने कहा कि उत्तरी इस्राइल में सैकड़ों-हजारों नागरिक आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि उसने इराक की दिशा से दागे गए कई हवाई उपकरणों को रोका भी था। हमलों के बाद पूरे उत्तरी इज़राइल में स्कूल रद्द कर दिए गए हैं।
हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने विभिन्न लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाने वाले बार-बार इस्राइली हमलों के जवाब में हाइफा के दक्षिण-पूर्व में रमत डेविड एयरबेस पर दर्जनों फादी 1 और फादी 2 मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने हाइफा में राफेल रक्षा फर्म की सुविधाओं को निशाना बनाया था।