लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा तुलसीपुर, पीपीगंज, पचपेड़वा, गौर, नानपारा, नौतनवा, चुरेब, बेलराया, टिकरी, कटरा, मिहिनपुरवा तथा गोरखपुर कोचिंग डिपो स्थित न्यु पिटलाइन पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में गोमती नगर स्थित कोचिंग डिपो/समाडि में आयोजित ‘स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर’ में अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका द्वारा रेलकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में बस्ती, खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों पर संबंधित सुपरवाईजरों द्वारा वैण्डर्स को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया तथा खान-पान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं सफाई आदि का निरीक्षण किया।