लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 13 से 27 सितम्बर 2024 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत आज गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपों के सभागार में वरिष्ठ सीडीओ/समाडि श्री बलराम की अध्यक्षता में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ‘डब्ल्यू एस.पी.व्हील स्लाइड प्रोटेक्शन डिवाइस’ विषय पर जूनियर इंजीनियर श्री मुकेश कुमार ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर एवं पर्यवेक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लिनिक में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रंजना पाटनी की अध्यक्षता में स्व0 रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.जी.कालेज, रामनगर, बाराबंकी के प्रोफेसर डॉ अखिलेश पटेल ने ‘दिनकर जी’ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कृतियों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर श्री पंकज रावत, वरिष्ठ अनुवादक तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।