करीब 24 साल के अंतराल के बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। दिलचस्प बात यह है कि 24 साल पहले भी आमिर खान की फिल्म को ही इस श्रेणी में चुना गया था।
{“_id”:”66f1443d8fbcf7413e046742″,”slug”:”laapataa-ladies-picked-as-indias-entry-for-oscars-2025-will-aamir-khan-movie-finally-win-oscars-academy-award-2024-09-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Oscars: 24 साल पहले भी आमिर खान की फिल्म ऑस्कर की रेस में हुई थी शामिल, क्या इस बार पूरा होगा सपना?”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
लापता लेडीज-आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल की चर्चित फिल्मों में रही है। हालांकि, सिनेमाघरों में जब यह फिल्म आई थी तो दर्शकों ने इसमें बहुत दिलचस्पी नहीं ली। लेकिन, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसका जबर्दस्त हल्ला रहा। क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा। अब एक बार फिर इस फिल्म पर चर्चा शुरू हो गई है और हो भी क्यों न? आखिर प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कारों की दौड़ में इसने जगह बना ली है। इसे ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जा रहा है।
{"_id":"67a2cc93a025c629f005ebca","slug":"singapore-passes-new-law-on-racial-harmony-to-check-foreign-interference-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singapore: सिंगापुर में नस्लीय सद्भाव पर नया कानून पारित, इससे विदेशी हस्तक्षेप पर लगेगी लगाम","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} के षणमुगम - फोटो :...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio