{“_id”:”67a2542519fae96c3000257c”,”slug”:”police-in-delhi-arrested-five-people-from-outside-state-during-checking-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi Elections : मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी से 5 लाख कैश बरामद, पुलिस एक्शन में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Crime demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री व कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी गौरव के कब्जे से 5 लाख रुपए नकद मंगलवार रात को बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया गौरव दिल्ली सीएम दफ्तर में एमटीएस में काम करता है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कैश बरामद होने की पुष्टि की है।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार प्राइवेट थी। कार में ड्राइवर अजीत भी सरकारी था। बरामद कैश 5 लाख है और अचार संहिता में 50 हजार तक कैश लेकर चल सकते हैं। गोविंदपुरी थाना पुलिस एमटीएस कर्मचारी और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
दूसरी तरफ नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने मंगलवार रात को x पर पोस्ट डालकर बताया कि तो तुगलक रोड थाना इलाके में पांच बाहरी लोग पकड़े गए हैं ,जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इनको गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना कॉल मिली थी कि कुछ लोगों को 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया है। हमारी टीम वहां पहुंची और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) ने गौरव और अजीत नाम के दो लोगों को सौंप दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों दिल्ली सीएम कार्यालय से जुड़े हैं। हमने उनसे 5 लाख रुपये जब्त किए हैं।
आगे की जांच चल रही है। हम पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं। यह कहां से लाया गया था और वे कहां ले जा रहे थे यह जानने की कोशिश है। अब तक हमें जो पता चला है उसके अनुसार इनमें से एक वह आदमी सीएम के पीए के सहायक के रूप में काम कर रहा था और दूसरा ड्राइवर है।
#WATCH | Ravi Kumar Singh, DCP South East, says, ” We received a call that some people were caught with Rs 5 lakhs, our team reached there and FST (Flying Squad Team) handed over two men, namely Gaurav and Ajit…both are attached to (Delhi) CM office, as per the preliminary… pic.twitter.com/IKlyCboIQJ