Sultanpur Robbery Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुल्तानपुर में सराफा कारोबारी की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला अनुज प्रताप सिंह उन्नाव के शुक्लागंज में चार किलो चांदी बेचने की फिराक में था। इससे मिलने वाली रकम को लेकर वह किसी दूसरे राज्य में पनाह लेने वाला था। उसके पास मौजूद चांदी नई होने की वजह से सराफा कारोबारी को संदेह हुआ और उसने खरीदने से मना कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक सुल्तानपुर की घटना से भयभीत व्यापारी ने अनुज के पास मौजूद चांदी नई होने और उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी तत्काल व्यापार मंडल के अपने साथियों को दी, जिसके बाद एसटीएफ से इसे साझा किया गया। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन्नाव जाकर अनुज की तलाश शुरू कर दी और उसे अचलगंज इलाके में घेर लिया।
पुलिस टीम को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
आजीवन कारावास के लिए करेंगे मजबूत पैरवी
अधिकारियों के मुताबिक डकैती में शामिल अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा कराने के लिए पुलिस अदालत में मजबूत पैरवी करने में मदद करेगी। पुलिस ने नए आपराधिक कानूनों के मुताबिक साक्ष्य संकलन में विशेष सावधानी बरती है।