Anuj Pratap Singh
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुल्तानपुर डकैती कांड के एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए एक्स पर अनुज की बहन का वीडियो साझा किया और लिखा-शोक में डूबी एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं, लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं।
एक अन्य पोस्ट में सपा मुखिया ने एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं जो नाइंसाफी है। इधर, अनुज के पिता धर्मराज ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में ठाकुर के मारे जाने से अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई।
बता दें कि इसी मामले में मंगेश यादव को मार गिराए जाने पर अखिलेश व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और जाति विशेष को निशाने पर रखने की बात कही थी।
वहीं, अनुज की बहन अमीषा कहा कि जिन्होंने एनकाउंटर किया है, उन पर भी केस हो। सजा कोर्ट देता है न कि एसटीएफ या पुलिस वाले। पुलिस की वर्दी का गलत फायदा न उठाएं। जिसके ऊपर 36 मुकदमे थे, उसका भी एनकाउंटर करवा देते।