Fatehpur News: ऋण दिलाने के बदले भाजपा नेता से रिश्वत लेते बैंक मैनेजर समेत दो लोगों को लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
{“_id”:”66f45bdd9fa71583630a7794″,”slug”:”fatehpur-two-including-bank-manager-arrested-while-taking-bribe-of-five-thousand-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehpur: पांच हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
लखनऊ की सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर और बैंक मित्र को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। डेयरी उद्योग के लिए ऋण देने के नाम पर दरियामऊ शाखा प्रबंधक रवि कुमार और बैंक मित्र राजेंद्र कुमार भाजपा नेता से रिश्वत मांग रहे थे। खखरेरू थाने के पौली निवासी धर्मेंद्र कुमार पासवान बीजेपी के सेक्टर संयोजक हैं।
धर्मेंद्र ने अपने भाई मुकेश के साथ तीन सितंबर को भैंस खरीदने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख के ऋण का आवेदन बीओबी की दरियामऊ शाखा में किया था। धर्मेंद्र ने बताया कि ऋण स्वीकृत होने के बाद भी बैंक मैनेजर रवि कुमार खाते में रुपये ट्रांसफर नहीं कर रहे थे। आरोप है कि चार दिन पूर्व प्रबंधक ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। धर्मेंद्र ने लखनऊ में सीबीआई के नंबर पर इसकी सूचना दी। एंटी करप्शन टीम बुधवार दोपहर पहुंची और बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने धर्मेंद्र को पांच हजार रुपये लेकर बुलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें पीएम मोदी ने युवाओं से...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio