मोहिंदर सिंह ने ईडी के अधिकारियों को न कोई जवाब भेजा न ही पेश न हो पाने की कोई वजह बताई है। अब उनको दोबारा समन भेजा जाएगा। फिर भी यदि वह पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
{“_id”:”66f4173fbe5b640d750de005″,”slug”:”up-former-ias-mohinder-singh-did-not-appear-before-ed-2024-09-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ईडी के सामने नहीं पेश हुए पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह, नोएडा भूमि घोटाले में किया गया था तलब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेवानिवृत्त आईएएस मोहिंदर सिंह।
– फोटो : amar ujala
नोएडा में हैसिंडा प्राेजेक्ट भूमि घोटाले में जांच के दायरे में आए पूर्व आईएएस व नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहिंदर सिंह बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। बीते सप्ताह हैसिंडा के संचालकों के ठिकानों पर छापों के दौरान ईडी ने उनके चंडीगढ़ के आवास को भी खंगाला था। जहां करोड़ों रुपये के हीरे और नामी-बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने के बाद उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए राजधानी स्थित जोनल कार्यालय बुलाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक मोहिंदर ने ईडी के अधिकारियों को न कोई जवाब भेजा न ही पेश न हो पाने की कोई वजह बताई है। अब उनको दोबारा समन भेजा जाएगा। फिर भी यदि वह पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, मोहिंदर सिंह की तलाश विजिलेंस को भी है। स्मारक घोटाले में उनसे पूछताछ के लिए चंडीगढ़ स्थित आवास पर दो वर्ष पूर्व नोटिस भेजा गया था, लेकिन आस्ट्रेलिया में होने से वे पेश नहीं हुए थे। हालांकि पिछले सप्ताह जब ईडी ने उनके आवास पर छापा मारा तो वह घर पर मौजूद मिले थे। अब विजिलेंस भी उन्हें फिर नोटिस भेजने वाला है।
माेहिंदर के कार्यकाल में दी गई थी भूमि
ईडी की जांच में सामने आया है कि मोहिंदर सिंह के कार्यकाल में ही हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को करीब 67 हजार वर्ग मीटर भूमि अपार्टमेंट बनाने के लिए दी गई थी। बाद में हैसिंडा ने इसमें से 27 हजार वर्ग मीटर भूमि दूसरे बिल्डर को 236 करोड़ रुपये में बेचकर पूरी रकम हड़प ली थी और अथॉरिटी को कोई भुगतान नहीं किया था।
12:40 PM, 26-Nov-2024 विपक्ष ने शराब से हुए मौत पर उठाया सवाल सोनपुर के विधायक रामनुज प्रसाद ने सरकार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio