08:55 AM, 29-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पहली पारी
जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ने बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। हालांकि, ज्यादा डॉट बॉल खेल लेने की वजह से जाकिर पर दबाव आया और वह इस दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे। जाकिर को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 24 गेंद में बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे। इसके बाद आकाश दीप ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शदमान इस्लाम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 36 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। फिर मोमिनुल हक ने कप्तान शांतो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने शांतो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 57 गेंद में छह चौके की मदद से 31 रन बना सके। इसके बाद मोमिनुल और मुशफिकुर रहीम के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 40 रन और रहीम छह रन बनाकर नाबाद हैं। आकाश को दो विकेट मिले और अश्विन को एक विकेट मिला।
08:53 AM, 29-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: दूसरे दिन का खेल धुला
इससे पहले दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया था। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। खिलाड़ी स्टेडियम तो पहुंचे लेकिन जल्द ही फिर अपने होटल लौट गए। सुबह से ही कवर्स से मैदान को ढका गया था। भारी बारिश की वजह से मैदान में कवर्स के ऊपर पानी जमा है। पिछले एक घंटे से बारिश तो नहीं हो रही लेकिन कवर्स हटाए नहीं गए थे। फैंस काफी निराश दिखे। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है।
08:49 AM, 29-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: सुबह के मौसम का हाल
सुबह 10-11 बजे तक आसमान बादल से ढका रहेगा। हालांकि, बारिश की संभावना 59 प्रतिशत ही है। वहीं, आज दोपहर में बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान आसमान के बादल से ढके रहने की संभावना 51 प्रतिशत है। धूप निकल सकती है।
08:33 AM, 29-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: आज कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अभी वहां बादल लगे हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, कुछ देर में बारिश शुरू होने की संभावना है। सुबह नौ से लेकर साढ़े 10 या 11 बजे तक बारिश की संभावना है। हालांकि, इसके बाद मौसम खुल सकता है और धूप निकल सकती है। ऐसे में आज खेल होने की संभावना है। आज पूरे दिन में बारिश की संभवाना 59 प्रतिशत है।
08:29 AM, 29-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: क्या आज भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम; दो दिन में बस 35 ओवर का खेल हो सका
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी है। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद, दूसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया। रविवार को तीसरा दिन है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।