{“_id”:”67a31037ab3a54bf3705d670″,”slug”:”yono-upi-integration-via-paynow-to-provide-bigger-reach-for-india-bound-transactions-from-singapore-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”SBI: पे नाऊ के जरिए योनो और UPI के जुड़ने से सिंगापुर व भारत के बीच लेनदेन को मिलेगी बड़ी पहुंच, जानें डिटेल्स”,”category”:{“title”:”Business Diary”,”title_hn”:”बिज़नेस डायरी”,”slug”:”business-diary”}}
UPI – फोटो : AdobeStock
विस्तार
पे नाऊ के माध्यम से योनो-यूपीआई को जोड़ने की योजना सिंगापुर से भारत आने वाले लेनदेन पर सकारात्मक असर डालेगा। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बुधवार को यह बात कही गई। एसबीआई के अनुसार योनो-यूपीआई-पेनाउ लिंकेज ऐसे समय में हो रहा है, जब सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर में बैंकों के संघ (एबीएस) ने इस वर्ष के मध्य में दो नए भुगतान समाधान शुरू करने की योजना की घोषणा की है। ऐसा होने से कॉरपोरेट और खुदरा चेक उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए ई-भुगतान में मिल सकेगी। एसबीआई सिंगापुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमपी शिवा ने बुधवार को पीटीआई को बताया, “भविष्य में सुधार के लिए, एसबीआई सिंगापुर यूपीआई से जुड़ने पर विचार कर रहा है। यूपीआई भारत सरकार की पहल प्रणाली है जो एकल इंटरफेस के माध्यम से कई बैंक खातों को संचालित करती है।”
Trending Videos
उन्होंने कहा, “पेनाउ के माध्यम से योनो-यूपीआई एकीकरण की योजना सिंगापुर से भारत आने वाले लेनदेन के लिए बड़ी पहुंच प्रदान करेगी।” शिवा ने आगे कहा कि सिंगापुर सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और हम सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहेंगे, क्योंकि यहां पहले से ही डिजिटल लेनदेन की व्यापक रेंज मौजूद है।
योनो मोबाइल ऐप के साथ, ग्राहक कुछ ही टैप से अपने वित्त का प्रबंधन कर सकेंगे। भारत में धन भेजने से लेकर, बिल भुगतान करने, स्थानीय भुगतान प्रणालियों जैसे एमएएस इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम (एमईपीएस), जनरल इंटरबैंक रिकरिंग ऑर्डर (जीआईआरओ) और पेनाउ से फंड ट्रांसफर करने तक। उन्होंने कहा, “एसबीआई मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेनदेन का प्रबंधन बहुत आसान है।”
योनो, जिसका संक्षिप्त नाम यू ओनली नीड वन है, एसबीआई सिंगापुर परिचालन के लिए बैंकिंग एप्लिकेशन को एक सुरक्षित और मजबूत ढांचे पर विकसित किया गया है, जिसमें योनो ग्लोबल में मौजूद यूजर इंटरफेस और अनुभव को शामिल किया गया है और यह सिंगापुर के अग्रणी खुदरा बैंकों जैसी सेवाएं प्रदान करता है। सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े व्यापार और निवेश साझेदारों में से एक है। योनो सिंगापुर को अक्तूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इस वित्तीय वर्ष में इसके 1,500 डाउनलोड होने की उम्मीद है।