नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. राम चरण के फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एंट्री को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा. फिल्म में उनकी एंट्री ‘रा माचा माचा’ गाने से होगी.
इस गाने में राम चरण के साथ 1,000 डांसर्स दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इस गाने में भारत के विभिन्न लोक नृत्यों को शामिल किया गया है. दरअसल, ‘रा माचा माचा’ गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने में न केवल भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई देगी. साथ ही इसमें भारत के अलग-अलग लोक नृत्यों पर डांसर्स थिरकते हुए दिखाई देंगे.
गाने में दिखेगी कई लोक नृत्यों की झलक
‘रा माचा माचा’ गाने में आदिलाबाद का गुसाडी नृत्य, पश्चिम बंगाल का चाऊ नृत्य, उड़ीसा का घुमरा नृत्य, कर्नाटक का कुनिथा नृत्य समेत कई अन्य लोक नृत्य को बेहद खूबसूरत तरीके से पेश किया जाएगा. इस गाने को नकाश अजीज ने आवाज दी है. उन्होंने इस ट्रैक को तेलुगु, तमिल और हिंदी में गाया है, जबकि इसके बोल अनंथा श्रीराम ने लिखे हैं.