Soda, Cold Drink
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक रिक्शा चालक को अज्ञात लोगों ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद ई-रिक्शा व 500 रुपये लेकर फरार हो गए। मोहनपुर थाना जलेसर के पास घटना को अंजाम दिया गया। चालक ने पीटकर घायल करने का भी आरोप लगाया है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू रेवाड़ी मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी मनु कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता रूपेंद्र ई-रिक्शा चलाकर हम लोगों का पालन-पोषण करते हैं। रोज की तरह ही शनिवार को भी सुबह ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे।
दोपहर में घर पर खाना खाने आते थे, लेकिन शनिवार को शाम तक घर नहीं लौटे। हम लोगों को चिंता होने लगी। शाम लगभग 6 बजे एक फोन आया। बताया कि पिता जलेसर के पास मोहनपुर गांव पर हैं, उनकी तबीयत खराब है। हम लोग वहां पहुंचे। पिता के पास ई-रिक्शा नहीं था।
पूछने पर पिता ने बताया कि कुछ लोग सवारी बनकर आए। जलेसर के लिए ई-रिक्शा बुक किया। उनको लेकर चला तो रास्ते में मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसके बाद मैं बेहोश हो गया। इसके बाद मेरी पिटाई भी की। शाम लगभग 5:30 बजे मुझे होश आया तो देखा मेरा रिक्शा और जेब में रखे 500 रुपये गायब हैं।
आसपास के लोगों को बताया तो उन्होंने फोन करके घर पर जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। जलेसर थाना प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि चालक नशे में था, कोई अज्ञात लोग उसका ई-रिक्शा चोरी कर ले गए हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।