{“_id”:”6701896573795071e8031e94″,”slug”:”chitrakoot-co-beat-up-the-youths-who-were-decorating-the-devi-pandal-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chitrakoot: देवी पंडाल सजा रहे युवकों को सीओ ने पीटा, नहीं हुआ पूजन, तेज आवाज में भजन बजाने पर हुआ विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
देवी पंडाल में सजावट कर रहे दो युवकों का तेज आवाज में भक्ति गीत बजाने पर सीओ से विवाद हो गया। युवकों का आरोप है कि सीओ ने गाली देकर स्पीकर बंद करने के लिए कहा। मना करने पर सीओ ने मारपीट की। इसके विरोध में दुर्गा पूजा समिति ने रात तक पंडाल में अंधेरा रखा और पूजन नहीं किया।
नव युवा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पंडाल में सजावट चल रही थी। इस दौरान भक्ति गीत भी बज रहा था। सीओ जयकरन सिंह हमराहियों के साथ आए और साउंड बंद करने के लिए कहा। बिजली मिस्त्री अलीम बाबू और कार्यकर्ता किशन साहू ने कहा कि इसकी अनुमति ली गई है। नौ दिन तक पंडाल में गाना बजेगा। आरोप है कि इस पर सीओ ने दोनों को पकड़कर थाने पहुंचा दिया, जहां मारपीट की गई। जानकारी होने पर कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे और सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नारेबाजी कर युवकों ने देवी पंडाल की बिजली बंद कर दी। पूजन भी नहीं किया।
तनाव बढ़ता देख सीओ जयकरन सिंह व थाना प्रभारी विनोद राय देवी पंडाल पहुंचे। लगभग तीन घंटे बाद पूजन व सजावट जारी रखने पर सहमति बनी। पिटे युवकों ने आरोप लगाया कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम से शिकायत करने जा रहे थे तो उन्हें बाहर ही पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। सीओ के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। सीओ ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio