प्रदर्शन के दौरान छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज बाहर निकलकर प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़-आगरा हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर वापस कॉलेज परिसर में भेज दिया।
{“_id”:”67040c4cfbafdb248a065749″,”slug”:”students-who-failed-in-hathras-mg-polytechnic-created-a-ruckus-2024-10-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: एमजी पॉलिटेक्निक के 80 फीसदी विद्यार्थी फेल, प्रदर्शन-हंगामा, मैकेनिकल आरएसी में 21 में से एक पास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
काफी संख्या में फेल होने पर प्रदर्शन करते छात्र
– फोटो : संवाद
हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने 7 अक्टूबर को पॉलिटेक्निक पर हंगामा और प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि 80 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी छात्रों के समर्थन में पहुंच गए और प्रदर्शन में शामिल हुए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और शिक्षकों ने किसी तरह से समझा बुझाकर छात्रों को शांत किया।
गत 3 अक्तूबर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सबसे ज्यादा खराब परिणाम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का आया है। छात्रों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि कॉपियों की जांच कराने के लिए विषय वार 500 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इनका कहना है कि इससे उनकी एक साल की मेहनत खराब हो जाएगी। उनकी मांग थी कि कॉपियों का पुन: परीक्षण निशुल्क होना चाहिए और परिणाम दोबारा जारी किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज बाहर निकलकर प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़-आगरा हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर वापस कॉलेज परिसर में भेज दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी पॉलिटेक्निक छात्रों के समर्थन में पहुंच गए। परिसर के भीतर छात्र छात्राओं ने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। पॉलिटेक्निक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कालेज के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ पुलिस ने मामले को शांत कराया।
{"_id":"67453e133154339d060b0032","slug":"blast-in-chandigarh-sector-26-police-investigation-2024-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Blast in Chandigarh: सेक्टर 26 के क्लब के पास देर रात हुए धमाके, पूरे इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio