एफबीआई (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को एक अफगानी शख्स को गिरफ्तार किया है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दिन भीड़ को निशाना बनाकर हमला करने की साजिश रच रहा था। अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शख्स इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से प्रेरित था।
न्याय विभाग ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के 27 वर्षीय नासिर अहमद तौहेदी से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि अगले महीने चुनाव के दिन अपने हमले की योजना बनाई थी। चार्जिंग दस्तावेजों के अनुसार, वह और उसका एक किशोर साथी आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे।
न्याय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तौहेदी 2021 में विशेष आप्रवासी वीजा पर अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। उसने हाल के हफ्तों में हमले करने की योजना को आगे बढ़ाया, जिसमें एके-47 राइफलों का ऑर्डर देना, अपने परिवार की संपत्ति नष्ट करना, अपनी पत्नी और बच्चे के लिए अफगानिस्तान की यात्रा के लिए एकतरफा टिकट खरीदना शामिल है।
एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने एक बयान में कहा, ‘आतंकवाद अभी भी एफबीआई की नंबर एक प्राथमिकता है। हम अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए हर संसाधन का उपयोग करेंगे।’
न्याय विभाग ने बताया कि तौहेदी पर इस्लामिक स्टेट समूह को साजिश रचने और सामग्री सहायता प्रदान करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है, जिसे अमेरिका द्वारा एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।