Mahoba News: पुलिस ने कंटेनर से 62 लाख का गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाखापत्तनम से कंटेनर में खुफिया केबिन बनाकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे।
{“_id”:”6706a6d10be8fad55900bde7″,”slug”:”mahoba-ganja-worth-rs-62-lakh-recovered-from-container-ganja-2024-10-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: कंटेनर से 62 लाख का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, खुफिया केबिन बनाकर चंडीगढ़ ले जा रहे थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कंटेनर का सेपरेट केबिन कटवाकर गांजा निकालती संयुक्त पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से उत्तर प्रदेश होते हुए चंडीगढ़ भेजे जा रहे गांजे से भरे कंटेनर को नार्कोटिक्स, एसटीएफ व थाना कबरई पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। कंटेनर में गांजा अलग से बनाए गए केबिन में रखा गया था। दो क्विंटल 51 किलोग्राम गांजे की कीमत 62.75 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
लखनऊ एसटीएफ टीम और नार्कोटिक्स टीम प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गांजा तस्करी के मामले में एक सप्ताह से सुराग लगा रही थी। बुधवार की सुबह टीम को सूचना मिली कि गांजे से भरा कंटेनर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से कबरई चौराहे की तरफ जा रहा है। तभी टीम ने कंटेनर को पकड़ लिया। आधा से ज्यादा कंटेनर खाली था। कंटेनर के अंदर अलग से खुफिया केबिन बना था। जो लोहे की चादर से ढका था। टीम ने गैस कटर मंगाकर केबिन कटवाया तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि 'संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला है। आज कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio