रतन टाटा ने साल 2004 में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। उन्होंने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘ऐतबार’ का निर्माण किया। इसमें अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में नजर आए।
{“_id”:”6706dc1d4e1931fb510d3ec5″,”slug”:”ratan-tata-death-when-business-tycoon-produced-bollywood-movie-aetbaar-starrer-amitabh-bachchan-john-bipasha-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ratan Tata Bollywood Film: जब रतन टाटा ने किया था इस बॉलीवुड फिल्म का निर्माण, मुख्य रोल में नजर आए बिग बी”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
ऐतबार फिल्म-रतन टाटा
– फोटो : इंस्टाग्राम
उद्योग जगत की नामचीन शख्सियत रतन टाटा नहीं रहे। 86 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। रतन टाटा ने टाटा समूह को नई ऊंचाई पर पहुंचाया था। टाटा समूह की स्थापना रतन टाटा के परदादा जमशेद जी टाटा ने 1868 में मुंबई में की थी। रतन टाटा को 21 साल की उम्र में ऑटो से लेकर स्टील तक के कारोबार से जुड़े समूह, टाटा समूह का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया था और उन्होंने 2012 तक समूह का नेतृत्व किया। एक दौर ऐसा भी आया, जब रतन टाटा ने फिल्म निर्माण में हाथ आजमाया। हालांकि, यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म ही रही।
गोरखपुर। वायनाड में लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी बाड्रा को ऐतिहासिक मतों से मिली जीत के बाद कांग्रेसियों ने गोरखपुर...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio