Hamirpur News: जरिया थानाक्षेत्र में गोहांड कस्बे के पास बीती 21 सितंबर की रात एक महिला की चलती कार में गला कसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का पुलिस ने बुधवार को 16 दिन बाद खुलासा किया है। हत्या कराने की साजिश रचने वाला महिला का सगा भाई निकला।
{“_id”:”67072862a35cd1651a051d8f”,”slug”:”hamirpur-murder-murder-in-a-moving-car-brother-in-law-had-eloped-with-brother-in-laws-sister-and-married-her-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चलती कार में कत्ल: साले ने जीजा की बहन को भगाकर की थी शादी, डेढ़ साल पहले रची साजिश…10 लाख में कराई हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
hamirpur murder
– फोटो : amar ujala
हमीरपुर जिले में चलती कार में महिला की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी धर्मेंद्र ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपनी बहन अमन व साले सूरज के परिवार को खत्म करने की साजिश डेढ़ साल पहले रची थी। इसी समय अपराधी चतुर सिंह जेल से छूटकर बाहर आया था। पेशी पर आने-जाने के दौरान धर्मेंद्र की किसी के माध्यम से चतुर सिंह से मुलाकात हुई थी। पुलिस की डेढ़ घंटे की पूछताछ में आरोपी ने सारे राज उगल दिए। एसपी के अनुसार, धर्मेंद्र ने पूरी साजिश रची थी।
उसने ही सूरज की फोटो दिखाकर चतुर सिंह को उससे निकटता बढ़ाकर एक साथ पूरे परिवार का खात्मा करने की मांग की थी। चतुर सिंह ने धर्मेंद्र को वीर सिंह से भी मिलवाया था। इस काम के बदले में पहले एक या दो प्लॉट देने की बात कही, बाद में दस लाख रुपये में बात तय हुई। इसके बाद चतुर सिंह ने पूरी साजिश रची। अब तक धर्मेंद्र करीब तीन लाख रुपये खर्च कर चुका है। सूरज के बगल में किराये पर चतुर सिंह द्वारा लिए गए कमरे का किराया भी धर्मेंद्र अदा करता था। इसके अलावा घूमने के लिए कार का भाड़ा और अन्य खर्च भी देता था।
07:57 AM, 25-Nov-2024 IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका चौथे दिन के दूसरे ओवर में ही...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio