Haryana Result: हरियाणा में बार 90 में से 86 (96%) नए विधायक करोड़पति होंगे। 2019 के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछली विधानसभा में 84 करोड़पति विधायक बने थे।
{“_id”:”670673c78d14865e3404da2a”,”slug”:”haryana-assembly-election-2024-results-adr-report-newly-elected-mla-news-in-hindi-2024-10-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Result: 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों में सात पुरुष और तीन महिलाएं; सभी पुरुष हारे, महिलाएं तीनों जीतीं”,”category”:{“title”:”Election”,”title_hn”:”चुनाव”,”slug”:”election”}}
हरियाणा चुनाव 2024
– फोटो : AMAR UJALA
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए। हरियाणा में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा पहली ऐसी पार्टी बनी है जो लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी। हरियाणा की नई विधानसभा पिछली विधानसभा के मुकाबले ज्यादा अमीर होगी। 2019 के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पांच विधायक ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इस चुनाव में जो 10 सबसे धनी उम्मीदवार थे उनमें सभी सात पुरुष उम्मीदवार अपना चुनाव हार गए जबकि बाकी तीन महिला उम्मीदवारों को जीत मिली है।
किसान नेता डल्लेवाल ने अपनी सारी जमीन जायदाद परिवार के नाम कर दी है। उन्होंने कहा कि मांगों के लिए...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio