Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर बड़ी सफलता मिली है. रमेश नगर इलाके में एक गोदाम से पुलिस ने 2000 करोड़ की कोकीन बरामद की है. करीब 200 किलो ड्रग्स पुलिस के हाथ लगे हैं. एक सप्ताह के अंदर दिल्ली पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी कामयाबी है. पिछले सप्ताह महिपालपुर से 560 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी. जिसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये थी.
पूछताछ में पुलिस को मिली सफलता
इसी 5000 करोड़ के ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिंडिकेट से जुड़े सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अखलाख है जो यूपी के हापुड़ का रहने वाला है. अखलाख से पूछताछ के बाद ही स्पेशल सेल ने दिल्ली के रमेश नगर में छापेमारी कर 200 किलो कोकीन बरामद की है.
कार्गो रूट से लेकर सड़क रूट तक की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे सिंडीकेट से जुड़े सभी एंगल की जांच कर रही है. इस मामले में कार्गो रूट से लेकर सड़क तक की जांच की जा रही है. जिस सातवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, ड्रग्स सिंडीकेट में उसका अभी तक का रोल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सामने आ रहा है.
महिपालपुर में कोकीन मिलने से मच गया था हड़कंप
इससे पहले 2 अक्टूबर को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया था. इजिसमें एक शख्स युवा कांग्रेस के पूर्व सदस्य था जिस पर राजनीति शुरू हो गई थी. बाद में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि वह शख्स अब कांग्रेस का सदस्य नहीं है उसे पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है.
कन्सर्ट और रेव पार्टी में बेचने वाले थे ड्रग्स, पहले ही धराए
स्पेशल सेल ने तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, और औरंगजेब सिद्दिकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं, एक आरोपी मुंबई का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि तुषार गोयल सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है. यह जानकारी भी पता चली थी कि यह सिंडिकेट दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी में कन्सर्ट, रेव पार्टी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचने वाला था.
ये भी पढ़ें – CM Atishi Residence: आतिशी की कुछ तस्वीर संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह