नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किला स्थित लव कुश रामलीला मैदान में इस बार 12 अक्टूबर को ‘रावण दहन’ के लिए ‘सिंघम अगेन’ की टीम को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी देते हुए लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हमने इस बार बुराई पर सच्चाई की जीत के लिए ‘सिंघम अगेन’ के कलाकारों को आमंत्रित किया है, जिसमें अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर का आना तय हो चुका है.
अर्जुन कुमार ने बताया कि अजय देवगन, रोहित शेट्टी और करीना कपूर 12 अक्टूबर को लालकिला में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई ‘सिम्बा’ और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ भी शामिल हैं. ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो 2011 की ‘सिंघम’ से शुरू हुई थी. फिर 2014 में अजय देवगन ‘सिंघम रिटर्न्स’ के साथ लौटे. वहीं, अब वे ‘सिंघम अगेन’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी की यह ‘सिंघम’ की तीसरी सीक्वल फिल्म भी है, जिसमें अजय एक निडर पुलिस वाले की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ भी हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें पूरी दुनिया की पुलिस को विलेन अर्जुन कपूर से लड़ने के लिए एकजुट होते हुए दिखाया गया है. यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण के विषयों पर आधारित है.
इसमें एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण की भूमिका में हैं, अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में हैं, रणवीर सिंह भगवान हनुमान की भूमिका में हैं और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जटायु की भूमिका में हैं. बॉक्स-ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ से है, ये दोनों ही फिल्में दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होंगी. बता दें, रोहित पहले भी दिवाली पर ‘ऑल द बेस्ट’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’ जैसी धमाकेदार फिल्में रिलीज की हैं.
Tags: Ajay Devgn, Kareena kapoor, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 17:09 IST