लखनऊ। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के रूप में 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसे “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity) की थीम पर 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक मनाया जाएगा।
इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा श्री राजीव कुमार एवं मुख्यालय से आये हुए उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक, श्री ए.पी.पाण्डेय, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/सिगनल एवं दूरसंचार श्री अमित कुमार तथा मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में “सतर्कता सेमिनार” का आयोजन किया गया।
सेमिनार का संचालन करते हुए वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने सतर्कता अधिकारियांे का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय कराया।
इसके पश्चात अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा श्री राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी अधिकारियों को हर स्तर पर सतर्कता एवं डीएआर संबंधी केसों के निस्तारण के दौरान विशेष निगरानी की आवश्यकता है। रेलकर्मियों को अपने कार्य में सुधार लाने हेतु समय-समय पर रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक, श्री ए.पी. पाण्डेय ने सतर्कता केस के पंजीकरण से लेकर उसके निष्पादन तक की प्रक्रिया को समझाया। उन्होनें कहा कि हम सभी के लिए ’डीएआर’ नियमों की जानकारी होना जरुरी है। रेलवे बोर्ड द्वारा तय किये गये मानकांे एवं समय-समय पर दिए गये डीएआर निदेर्शों का पालन करते हुए सतर्कता संबंधी आवश्यक कदम उठाये। इस दौरान उन्होने कुछ सतर्कता केसों के बारे में विस्तार से बताया।
तदुपरांत उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/सिगनल एवं दूरसंचार, श्री अमित कुमार ने कहा कि मण्डल में निर्माण कार्यो तथा भण्डारण के दौरान सिगनल एवं दूरसंचार में प्रयोग में लाई जाने वाली केबिलों का रिकार्ड को उच्च प्राथमिकता के साथ मेंटेन किया जाये।
इसके पश्चात लखनऊ मण्डल के मुख्य डिपो समाग्री अधीक्षक श्री महेश सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से च्तवबनतमउमदज ’रेलवे में खरीद’ एवं मुख्य विधि सहायक श्री यज्ञेश श्रीवास्तव द्वारा Discipline & Appeal Rules-1968 ’रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम’-1968 तथा Service Conduct Rules-1966 रेल सेवा (आचरण) नियम-1966 विषयों पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात ’डीएआर नियमों से संबंधित एक ’क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजित की गयी जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
सेमिनार के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी-प्रथम श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सतर्कता टीम को “सतर्कता सेमिनार” के लिए धन्यवाद दिया। सेमिनार में सभी को सतर्कता संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियॉ प्राप्त हुई। हम सभी रेल हित में नियमानुसार कार्य करने के लिए सदैव अग्रसर रहेगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, उप मुख्य इंजीनियर/गतिशक्ति, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मण्डल वित्त प्रबंधक, सहायक मण्डल सामग्री प्रबंधक, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा मुख्यालय से आये मुख्य सतर्कता निरीक्षक उपस्थित थे।