महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कैबिनेट मीटिंग के दौरान बीच में ही क्यों निकल गए, इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें पहले से निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होना था. उन्होंने साफ किया कि कैबिनेट के जितने भी फैसले लिए गए, उन पर उनकी सहमति थी.
महायुती में सबकुछ ठीक है- पवार
उन्होंने जोर देकर कहा कि एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन वाली महायुती में सबकुछ ठीक है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में विवाद की अटकलें निराधार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट किसी भी विभाग की आपत्तियों को खारिज कर सकता है.
दरअसल, गुरुवार (10 सितंबर) को मुंबई में एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में अजित पवार थोड़ी देर के लिए मौजूद रहे. खासकर तब जब उनकी अनुपस्थिति में कई वित्तीय रूप से अहम फैसले लिए गए थे. उनके जाने के बाद ढाई घंटे तक चली बैठक में 38 फैसले लिए गए. उनकी मीटिंग में गैरमौजूदगी की खबर महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में तुरंत फैल गई.