लखनऊ। ’स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य’ हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ’स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ में वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मण्डल क्रीडा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर मण्डल क्रीडा अधिकारी ने भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा वालीबाल मैच के आयोजन पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया व अपनी शुभकामनाए दीं। इसमें पर्सनल, कामर्शियल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिकल वारियर्स, मेडिकल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, आपरेटिंग एव ट्रैक्शन सहित कुल 10 टीमें भाग ले रहीं है।
तदुपरांत वालीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच पर्सनल व आपरेटिंग टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें पर्सनल की टीम ने आपरेटिंग को सीधे सेटो में 21-17 एव 21-15 से हरा दिया। दूसरा मैच में कामर्शियल की टीम ने इंजीनियरिंग को 25-16, 19-25 एवं 15-17 से मात दी। तीसरे मैच में आपरेटिंग की टीम ने मेडिकल को सीधे सेटो में 15-0 एव 15-3 से हराया। चौथे मैच में इलेक्ट्रिकल वारियर्स की टीम ने इलेक्ट्रिक को 15-11, 18-15 एवं 15-7 से मात दी। पॉचवें मैच में ट्रैक्शन टीम ने मैकेनिकल को सीधे सेटों में बड़ी आसानी से 15-6 एव 15-9 से हरा दिया। ’स्वच्छता स्पोटर्स लीग’ के अन्तर्गत मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव के निर्देशन में रेलकर्मियों के लिए विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है।