लखनऊ। 01 से 15 अक्टूबर 2024 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के अनुक्रम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यकलापों के तहत आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 के दिन को मण्डल पर ‘स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दिवस विशेष पर मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर पीने के पानी के स्थानों की साफ सफाई तथा पानी की सुचारु रूप से आपूर्ति को जाँचा गया तथा इनमें वांछित सुधार कार्य किया गया। इसके साथ ही स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलोनियों तथा रेलवे स्कूल में पानी की व्यवस्था, स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की तथा वाटर कूलर की जांच की गई और पीने के पानी के संग्रह के स्थानों और टंकियों की साफ सफाई का कार्य नमूने को एकत्र करके व्यापक स्तर पर किया गया।
इस दौरान यह भी निरीक्षण किया गया कि स्टेशनों पर यात्री सुविधा से जुड़े स्थलों तथा गाड़ियों में यात्रियों हेतु पीने का पानी उचित मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इसकी गुणवत्ता की जांच की गई। इसके अतिरिक्त यात्रियों तथा आमजन से संवाद करते हुए सभी को पीने के पानी के प्रयोग में शुद्धता बरतने, वर्षा के पानी का संग्रह करने एवं पानी की बचत हेतु प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।