‘अनाम प्रेम’ संस्था द्वारा अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
लखनऊ। अपनी कर्मठ, अनुशासित एवम समर्पित रेल सेवाएं प्रदान करने वाले उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 12 रेल कर्मियों को आज विजयदशमी के पावन अवसर पर “अनाम प्रेम संस्था” द्वारा लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक, श्री प्रशांत कुमार ने कर्मचारियों को शाल एवं उपहार भेंट करके उनको सम्मानित किया। उनके साथ ‘अनाम’ संस्था के कार्यपालक श्री आनंद सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती रीना आनंद सिंह भी रहीं। मुंबई की इस संस्था द्वारा सराहनीय रेल कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करके उनको प्रोत्साहित किया जाता है। यह संस्था अनेक अवसरों पर रेलवे, रक्षा एवम चिकित्सा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले कर्मियों एवम श्रमिकों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन करने का उत्तम कार्य करती है। आज पुरस्कृत किए गए कुल 12 रेल कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं:-
सुश्री राजकुमारी/सफाईवाला, श्री अवधेश यादव/ड्राइवर, कु.अनामिका /प्वाइंट्समैन, श्री राम गोपाल/हेल्पर कुक, श्री मुजीबुल्लाह/यात्री सहायक, सुश्री सुशीला देवी पॉइंट्समैन, सुश्री शालू/सफाईवाला, श्री हसन महमूद/प्वाइंट्समैन, श्री मुकेश/सफाईवाला, सुमन श्रीवास्तव/ डब्ल्यूआरबी, ज्योति/टीसीएम एवं श्रीमती मिथिलेश/हेड खलासी हैं।
इस संस्था के कार्यपालक, श्री आनंद सिंह ने बताया कि रेलवे के कारण ही हम सभी अपने मित्रों और संबंधियों से भारत के किसी भी क्षेत्र में जाकर मिल पाते हैं एवं अनेक अवसरों और उत्सवों का सामूहिक रूप से आनंद उठा पाते हैं। उन्होंने बताया कि विजयदशमी के दिन हम अपने लौह उपकरणों की पूजा करते है,किंतु आप रेलकर्मी वास्तविक ऋषि हैं,जोकि वर्ष पर्यन्त एक तपस्वी की भांति इन लौह पटरियों एवं रेलगाड़ियों की देखभाल बिना किसी अपेक्षा के करते हैं। इसीलिए यह पर्व हमें यहां तक लाया है, ताकि हम आप रेलकर्मियों को सम्मानित करके आपके प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकें। इस कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाले कर्मियों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।