लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, ऐशबाग जं0, सीतापुर, मैलानी, खलीलाबाद आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ स्पर्धा दिवस’ मनाया गया।
इसी क्रम में स्टेशनों पर आयोजित स्पर्धा प्रतियोगिताओं में उपस्थित यात्रियों एवं रेल कर्मियों के बच्चों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा विशेष रूप से बच्चों को चार्ट पेपर शीट, रबर, क्रेयॉन रंग तथा चॉकलेट एवं स्नैक्स के पैकेट प्रदान किये गए। बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान पर आकर्षक सुन्दर चित्र व स्वच्छता स्लोगन बनाये गये। लखनऊ जंक्शन पर आयोजित चित्रकला, निबन्ध एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अद्विक प्रियांशी (चित्रकला), द्वितीय पुरस्कार अथर्व गुप्ता (रंगोली) तृतीय पुरस्कार इसलीन सिंह (निबंध) को प्रदान किया गया।
मण्डल में आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को समाज एवं पर्यावरण को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के जनसंदेश को प्रचारित करने के लिए “से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक” दिवस के रूप में मनाया जायेगा।