लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में लखनऊ एवं वाराणसी जंक्शन सहित मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘रेल चौपाल’ का आयोजन किया गया। इस रेल चौपाल का आयोजन भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता अभियान 4.0 के सिलसिले में आयोजित किया गया है। रेल चौपाल के माध्यम से वाराणसी एवं लखनऊ स्टेशन पर रेल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरो द्वारा यात्रियों से सीधा संवाद किया गया और साफ सफाई को लेकर उनका फीडबैक जाना। अधिकांश रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे के प्रयासों को सराहा और स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और स्वच्छता को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा ने इस विषय में बताया कि “प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय रेल ने स्वच्छता कैंपेन चलाया है। इसके अंतर्गत रेल गाड़ियों की सफाई, स्टेशन परिसरों की सफाई एवं रेल की परिसीमा में आने वाले ऐसे क्षेत्रो चिह्नित किया गया था जो गंदे थे, उनकी साफ़ सफाई कराई गई हैं। स्वच्छता अभियान 4.0 में टिकट भुगतान हेतु QR कोड व डिजिटल भुगतान हेतु यात्रियों को प्रेरित किया गया, संरक्षा हेतु जागरूकता संगोष्ठी, समाधान Campaign, UTS ऑन मोबाइल अभियान चलाकर रेल यात्रियों एवं आम जन को इसकी सुविधाओं के बारे में बताया गया, रेलवे क्रॉसिंग पर आम जन को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, सभी रेल परिवार के सदस्यों ने श्रमदान किया साथ ही मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित किया गया। आज रेल चौपाल के कार्यक्रम में बेहद सादे माहौल में आम बोलचाल में रेल यात्रियों से साफ सफाई को लेकर संवाद किया एवं उनके बहुमूल्य सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की।