सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका स्थित मिसिसिपी के लेक्सिंगटन शहर में शनिवार (स्थानीय समयानुसार) तड़के स्कूल में फुटबॉल मैच के बाद दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
होम्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि गोलीबारी की घटना तब हुई जब 200 से 300 लोग मैच खत्म होने के आउटडोर ट्रेल पर जश्न मना रहे थे। गोलीबारी के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में दो की उम्र 19-19 वर्ष थी, जबकि तीसरे की उम्र 25 वर्ष थी। घायलों को हवाई मार्ग से स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल पाया है।
मार्च ने गोलीबारी को अराजकता बताया। उन्होंने कहा कि लेक्सिंगटन, मिसिसिपी से लगभग तीन किलोमीटर दूर होम्स काउंटी कंसोलिडेटेड स्कूल के बाहर गोलीबारी हुई। इस दौरान लोग फुटबॉल मैच देखने के बाद घर लौट रहे थे। वहीं, जीत के बाद बड़ी संख्या में युवा जश्न मनाने के लिए रुके थे।
शेरिफ ने बताया कि घटनास्थल पर गोलियों के अवशेष इकट्ठा किए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने हथियारों का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा गोलीबारी एक समस्या बनी हुई है, जो अक्सर किसी व्यक्तिगत विवाद के कारण होती है।
उन्होंने कहा, ‘यह देखना मुश्किल है कि वे किस बात पर लड़ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह जमीन या ड्रग्स के लिए लड़ाई है। ये युवा पुरुष हथियारों के साथ घूम रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मुझे इसका जवाब मिले।’
संबंधित खबर