बीना/सोनभद्र। इनमोसा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एनसीएल हेड क्वाटर एवं कई परियोजनाओं का किया भ्रमण। ओवरमैन एवं माइनिंग सरदारों का जाना हाल। इनमोसा अध्यक्ष ने इनमोसा के बारे में लोगों को बताया। इनमोसा सदैव ओवर मैन एवं माइनिंग सरदारों के हित और अधिकार में खड़ा रहती है।
बता दें कि सोमवार को कृष्णशीला के गेस्ट हॉउस में इनमोसा के पदाधिकारियों ने एनसीएल मुख्यालय एवं अन्य परियोनाओं में काम कर रहे ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार कर्मियों से मिले। जिसकी अध्यक्षता कमलेश कुमार, कृष्णशीला एवं कंचन अविनाश ने किया।
विजय कुमार सिंह इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ने कर्मियों से इनमोसा के बारे मे पूरा प्रकाश डालते हुए बताया कि इनमोसा एक ऐसी संस्था है जो हमारी हित एवं अधिकार दिलाता है। हमारा साथ सभी विभाग छोड़ देगा परन्तु इनमोसा अंतिम समय तक हमरे साथ खड़ा रहता है और हमें न्याय दिलाता है। साथ में आये अन्य पदाधिकारियों समीर चक्रवर्ती, डी के पाण्डेय वाइस प्रेसिडेंट, ने बताया कि एनसीएल नॉन रेस्टिकटेड सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं देता है जब कि कोल इण्डिया के अन्य शाखा एसईसीएल, बीसीसीएल खुली खदान मे नॉन रेस्टिकटेड सर्टिफिकेट को प्रमोशन में मान्यता देती है जिसको लेकर एनसीएल के सीएमडी से बात हुई है जिसको पास कराने का काम हम लोग पूरी तरह गंभीर है। बीना एवं कृष्णशीला परियोजना में inmossa संगठन को चलाने की जिम्मेदारी बीना के कंचन अविनाश को दिया गया है। इससे कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है। परियोजनाओं मे कर्मियों की समस्या को लेकर प्रत्येक माह विजिट करने की बात कहा है। इस अवसर पर परियोजना के दर्जनों ओवरमैन एवं माइनिंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।