{“_id”:”67190c902a3da2963a000e45″,”slug”:”kanpur-prv-soldiers-saved-the-life-of-a-young-man-by-taking-him-down-from-the-noose-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: मां से झगड़े के बाद युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, पीआरवी सिपाहियों ने फंदे से उतार बचाई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में बुधवार को पीआरवी सिपाहियों ने फंदे से उतारकर युवक की जान बचा ली। मंगलवार शाम करीब पांच बजे पीआरवी कंट्रोल रूम को द्विवेदीनगर विश्व हरि गेस्ट हाउस के पास रहने वाले सोमनाथ गुप्ता ने सूचना दी कि उनका किरायेदार मनोज कुमार फंदे से लटक गया है। पीआरवी 4054 मौके पर पहुंची तो देखा कि मनोज पंखे पर फंदे के सहारे लटका है।
पीआरवी के सिपाही भूरी सिंह, होमगार्ड कमल किशोर मिश्रा ने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा। शरीर में हरकत महसूस होने पर पीआरवी के जवानों ने उसे सीपीआर दी और नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि मां से झगड़े के बाद आत्महत्या का प्रयास किया था। इसकी उम्र लगभग 45 साल है।
सिंगरौली/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio