लखनऊ। अपने अधिकृत रेल यात्रियों की सुगम एवं आनंदमयी यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए तथा बिना टिकट, अनाधिकृत और अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 से उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल पर 10 दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वाभिमान कैंपेन के अंतर्गत “मेरा टिकट मेरा स्वाभिमान” की थीम पर आधारित इस अभियान के तहत मण्डल के वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से इस अभियान को संचालित किया जाएगा।
इस दस दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान में टिकट चेकिंग संबंधी अनेक प्रकार के कार्यकलापों को आयोजित करते हुए मण्डल से होकर प्रतिदिन आने जाने वाली यात्री गाड़ियों तथा प्लेटफ़ॉर्मों की सघन जांच की जाएगी तथा अनाधिकृत एवं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़कर उनसे किराया एवं जुर्माना वसूला जाएगा तथा प्रभार न देने वाले अनियमित यात्रियों के विरुद्द न्यायिक कार्यवाही निर्धारित की जाएगी, साथ ही स्टेशन एवं परिसर पर थूकने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान को मण्डल के लखनऊ, वाराणसी जं., माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, शाहगंज, प्रयागराज संगम, प्रयाग जं., अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर चलाया जाएगा। इस अभियान में सहभागिता करते हुए मण्डल की स्काउट एवं गाइड संस्था के सदस्यों द्वारा यात्रियों को मेरा टिकट मेरा स्वाभिमान के विषय में बताते हुए उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने का संदेश देते हुए जागरूक का किया जा रहा है।