सूत्रों के मुताबिक एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापे में पूर्व आईएएस के नोएडा के आवास का पता चलने के बाद आनन-फानन में सर्च वारंट लेकर छापा मारा गया। यहां करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
{“_id”:”671a9765c0606ba40e0698e6″,”slug”:”income-tax-department-raids-noida-residence-of-former-ias-rakesh-bahadur-close-to-mi-builders-2024-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: एमआई बिल्डर्स के करीबी पूर्व आईएएस राकेश बहादुर के नोएडा आवास पर छापा, छानबीन कर रही टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आयकर विभाग
– फोटो : अमर उजाला
रियल एस्टेट कंपनी एमआई बिल्डर्स के राजधानी स्थित ठिकानों के साथ आयकर विभाग ने नोएडा में पूर्व आईएएस अफसर राकेश बहादुर के आवास को भी खंगाला। नोएडा की जेपी ग्रीन टाउनशिप में रहने वाले राकेश बहादुर के विला में आयकर विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में छानबीन कर रही है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपनी काली कमाई को एमआई बिल्डर्स के पास निवेश किया था। वह बसपा और सपा सरकार में कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें पीएम मोदी ने युवाओं से...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio