UP News Today: बरेली के फूल मियां जरी कारीगर हैं। उनकी रोज की कमाई बमुश्किल 400 रुपये ही है, लेकिन उनके साथ जालसाजों ने ऐसा खेल किया, जिससे वह हैरत में हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानिए क्या है पूरा मामला…
{“_id”:”671b24a36f29a3f77a0e341b”,”slug”:”phool-mian-who-earns-rs-400-per-day-gets-rs-114-crore-income-tax-notice-2024-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: रोज 400 रुपये कमाने वाले फूल मियां को 114 करोड़ का आयकर नोटिस, हैरान करने वाला है यह मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP News Today: बरेली के फूल मियां जरी कारीगर हैं। उनकी रोज की कमाई बमुश्किल 400 रुपये ही है, लेकिन उनके साथ जालसाजों ने ऐसा खेल किया, जिससे वह हैरत में हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानिए क्या है पूरा मामला…
पीड़ित फूल मियां
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के किला थाना क्षेत्र के कंघी टोला निवासी जरी कारीगर फूल मियां के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई, जब उनके पास 114 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बकाये का आयकर नोटिस आया। इतना ही नहीं दिन में तीन सौ से चार सौ रुपये कमाने वाले फूल मियां के नाम से दिल्ली में चल रही फर्म ने करीब पांच साल में 232 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर भी कर डाला।
दरअसल, उन्होंने 2018 में मोहल्ले के ही गुड्डू सुंदर उर्फ उवैस से संपर्क किया, जो तीन-चार बार दुबई जा चुका है। साथ ही बेरोजगारों को नौकरी के लिए विदेश भेजता है। गुड्डू ने उन्हें नन्हे उर्फ सुहेल से मिलवाया। इन लोगों ने विदेश में नौकरी लगवाने का वादा कर उनसे आधार व पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात ले लिए।
जरी के अड्डे पर काम करते हैं फूल मियां
कुछ पेपरों पर हस्ताक्षर भी कराए। इसके बाद दिल्ली में उनके नाम से फर्म खोल ली। आयकर विभाग का नोटिस आने के बाद बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। फूल मियां ने बताया कि वे जरी के अड्डे पर काम करते हैं। काम मिला तो दिन के तीन-चार सौ रुपये ही कमा पाते हैं। इस वजह से विदेश जाकर कमाने की सोची थी।
Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifal राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio