लखनऊ। आज उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस.एम.शर्मा की उपस्थिति में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य इस घातक एवं जानलेवा रोग का पता लगाना, इसके संक्रमण की रोकथाम करना एवं इस रोग के संबंध में रोगियों को उचित परामर्श देना था, ताकि उचित समय पर सही चिकित्सा एवं उपचार के द्वारा इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके और उसके प्राणों की रक्षा की जा सके। इसके अतिरिक्त चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में आने वाले व्यक्तियों को इस रोग की संभावनाओं के कारण, इससे बचाव, खानपान, आहार-विहार तथा आदर्श जीवन शैली अपनाने की जानकारी प्रदान की गई साथ ही तथा इस रोग की रोकथाम करने एवं इससे ग्रसित रोगी को किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधी लापरवाही न बरतने के लिए जागरूक किया गया।
इस शिविर में जांच हेतु आने के लिए कर्मचारी द्वारा अपने को पंजीकरण करवाने के उपरांत ही आना मान्य था। इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर अस्पताल के शिशु वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड तथा क्रिटिकल वार्ड में जाकर उपचार कराने वाले रोगियों से संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य तथा उनको उपलब्ध कराई जाने वाली मेडिकल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रोगियों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को परखा एवं इनके संवर्धन की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर सहित अन्य चिकित्सक,पैरा मेडिकल स्टाफ एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।