नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली स्टार कपल हैं, जो अपनी कूल केमिस्ट्री और सहज जीवनशैली की वजह से लोगों का ध्यान खींचते हैं. फैंस को वे मोमेंट बहुत पसंद आते हैं, जब विराट कोहली मैच के बाद अनुष्का शर्मा को कॉल करते हैं. टी20 वर्ल्ड जीत के बाद विराट ने मैदान से अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया था, जिसकी झलकियां आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में ताजा हैं.
विराट कोहली से 2017 में शादी के बाद अनुष्का शर्मा स्टैंड से उनका मनोबल बढ़ाती रही हैं. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में माना था कि उनकी ग्रोथ में अनुष्का शर्मा का बड़ा रोल है. 2022 एशिया कप में सेंचुरी मारने से पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्होंने जिंदगी के इमोशनल मोमेंट के बारे में बताया, जिसे वे कभी भूल नहीं सकते. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में उस यादगार पल के बारे में बताया, जब उन्होंने लंबे अंतराल के बाद 2022 एशिया कप में सेंचुरी मारी थी. दिग्गज क्रिकेटर ने उपलब्धि पर कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो 100 बनाने से पहले गेंद का सामना करते हुए सोचा कि ओह मैं 94 में हूं. मैं पहुंच सकता हूं और अगली ही गेंद में छक्का मार दिया. लेकिन, बात यह है कि 100 बनाने के बाद मैं जोर से हंसा था.’
जब अनुष्का शर्मा से बात करते वक्त हुए इमोशनल
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैंने खुद से कहा, मैं पिछले दो सालों से इस पल का इंतजार कर रहा था? सिर्फ दो पलों की खुशी के लिए, मैं इन सब से गुजरा. मोमेंट आया और अगले ही पल खत्म हो गया. अगले दिन, सूरज दोबारा उगा. ऐसा हमेशा नहीं रहने वाला. ऐसा नहीं है कि मैं सेंचुरी बनाऊं और मैं उस पल को रोक दूं और उस एक पल के सहारे अपनी पूरी जिंदगी गुजार दूं. यह बहुत फनी है, जिस पर मैं जोर से हंसता हूं.’ जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वे इमोशनल हुए थे, तो वे बोले, ‘उस पल नहीं, लेकिन अनुष्का से बात करते वक्त इमोशनल हो गया था.’