फुटसाल में सिक्योरिटी हंटर्स एवं वालीबाल में कामर्शियल चैलेंजर्स तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऑपरेटिंग एवेंजर्स बना विजेता
लखनऊ। लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में ’स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य’ हेतु ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में ’स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ में विभिन्न परियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें आज फुटसाल एवं वॉलीबॉल के फाइनल मैच खेले गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा श्री राजीव कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी गयी। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक ने ‘स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ के अन्तर्गत हो रहे फाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी। सबसे पहले ‘फुटसाल टूर्नामेन्ट’ का फाइनल मैच सिक्योरिटी हंटर्स व मैकेनिकल मैवरिक्स के मध्य खेला गया। सिक्योरिटी हंटर्स की टीम की ओर से सेकंड हाफ में नीरज ने शानदार गोल किया। सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने 1-0 गोल से मैकेनिकल मैवरिक्स को हराकर फाइनल मैच जीत लिया।
तदुपरांत वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पर्सनल वारियर्स व कामर्शियल चैलेंजर्स टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें कामर्शियल चैलेंजर्स की टीम ने कड़े मुकाबले में पर्सनल वारियर्स को 25-17, 25-18 तथा 21-13 से हरा दिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए बेस्ट अटैकर श्री चंद्रशेखर सिंह तथा बेस्ट डिफेंडर एवार्ड श्री राहुल यादव को मिला।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के कर कमलों द्वारा फाइनल मैच की विजेता टीम सिक्योरिटी हंटर्स के कप्तान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल श्री चंद्र मोहन मिश्र एवं उनकी टीम को विनर कप प्रदान किया गया। इस फुटसाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए बेस्ट स्ट्राइकर का एवार्ड श्री अफजल हुसैन ऑपरेटिंग एवेंजर्स तथा गोल कीपर ऑफ द टूर्नामेंट का एवार्ड मैकेनिकल मैवरिक्स के श्री पवन को प्रदान किया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने फुटसाल एवं वालीबाल तथा बैडमिंटन के फाइनल मैच को जीतने वाली ऑपरेटिंग एवेंजर्स की टीम को बधाई दी तथा ‘स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मण्डल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव एवं अन्य सहयोगी स्टाफ की सराहना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ,वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन एवं अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में रेल कर्मियों तथा खिलाड़ियों ने भाग लिया।